व्यापारी बंधुओ विदेशी ऑनलाइन कंपनियों आपकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करती जा रही है आपको बेरोजगार बना रही है
वह दिन दूर नहीं जब आप इन विदेशी कंपनी के गुलाम हो जाएंगे जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने व्यापार के बहाने पूरे भारत को गुलाम बना लिया था ।
अभी आपके पास मौका है आप स्वदेशी अपनाएं और इन विदेशी कंपनियों को अपने से दूर करें।
जयपुर व्यापार मंडल जोकि जयपुर के तकरीबन 130 व्यापार मंडलों का समूह है पिछले 2 वर्ष से लगातार इन विदेशी कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करता आ रहा है वह उन तमाम लोगों को समर्थन करते हैं जो इन विदेशी कंपनियों के खिलाफ अपनी मुहिम चला रहे हैं।
जैसा कि आपका जो MOBILE APP है (हमारा बाजार) उसका मकसद स्थानीय ग्राहकों को स्थानीय दुकानों तक ले जाना है इससे स्वदेशी अपनाओ अथवा vocal for local को बढ़ावा मिलेगा ।
इस कार्य से हमारे स्थानीय बाजार मजबूत होंगे भारत की संपूर्ण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
मैं इस प्रकार के MOBILE APP का समर्थन करता हूं साथ ही अनेक विकास समितियां से जुडा होने के कारण सभी का आपके इस नेक देश हित कार्य को समर्थन दिलवाने का प्रयास करूंगा।
डॉ ललित सिंह सांचौरा
अध्यक्ष
जयपुर व्यापार मंडल
वैशाली नगर व्यापार मंडल समिति
सूचना
प्रधानमंत्री जी को हजारों की संख्या में व्यापारी की पीड़ा के चलते पत्र भेजे जाएंगे
जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ ललित सिंह सांचौरा ने कहा है प्रशासन व्यापारियों के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है ।
कृपया प्रशासन बताएं कि जेडीए ने जो जयपुर में विभिन्न बाजारों में तोड़फोड़ करी है, दुकानों के आगे से मलबा कौन हटाएगा?
पानी के कनेक्शन, बिजली की लाइन जो तोड़ी है उन सब को ठीक कौन करेगा और कब तक करेगा?
दुकानों के मुख्य द्वार के सामने तोड़फोड़ करके पार्किंग की समस्या खड़ी कर दी है साथ ही ग्राहक भी दुकानों में नहीं जा पा रहा है और अगर व्यापारी खुद आगे का फुटपाथ बनाएगा तो निगम अथवा जेडीए इसको अनाधिकृत करके फिर तोड़ देंगे।
एक तो यातायात विभाग ने बेहिसाब तरीके से चालान बनाकर बाजारों में दहशत का माहौल बना रखा है दूसरी ओर जेडीए की यह कार्रवाई तथा निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की लाइसेंस अथवा एनओसी की अनिवार्यता के चलते व्यापारी भयभीत है तथा आक्रोशित है।
सड़क पर अतिक्रमण करने वालों का तो प्रशासन कुछ नहीं बिगाड़ पाता लेकिन उनकी कार्रवाई निर्दोष दुकानदारों पर हो रही है।
इन सबके विरोध के चलते जयपुर व्यापार मंडल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी को पत्र लिखेगा और पत्र के माध्यम से व्यापारियों की पीड़ा उनके समक्ष रखेगा।
डॉ ललित सिंह सांचौरा अध्यक्षजयपुर व्यापार मंडल